महावीर नवयुवक दल जनरल के सातवीं बार अध्यक्ष बने दुर्गा जौहरी

महावीर नवयुवक दल जनरल के सातवीं बार अध्यक्ष बने दुर्गा जौहरी
WhatsApp Channel Join Now
महावीर नवयुवक दल जनरल के सातवीं बार अध्यक्ष बने दुर्गा जौहरी


पलामू, 28 मार्च (हि.स.)। केंद्रीय रामनवमी समिति महावीर नवयुवक दल जेनरल के अध्यक्ष पद पर चुनाव के लिए गुरुवार को मेदिनीनगर के शिवाला रोड स्थित महावीर मंदिर में राम भक्तों की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता गणेश गोस्वामी ने की, जबकि संचालन विजय ओझा ने किया। बैठक में बड़ी संख्या में महावीर नवयुवक दल जनरल के सदस्य मौजूद थे। सभी की उपस्थिति में सर्व समिति से दुर्गा जौहरी को अध्यक्ष चुना गया। दुर्गा जौहरी सातवीं बार महावीर नवयुवक दल जनरल के अध्यक्ष चुने गए। इससे पहले 2008, 2009 और 2010 और फिर 2019, 2020 एवं 2021 में अध्यक्ष चुने गए थे।

अध्यक्ष बनने के बाद दुर्गा जौहरी ने कहा कि 495 वर्ष के बाद रामलाल की मूर्ति राम मंदिर में विराजमान होने से राम भक्तों में हर्ष है और इस वर्ष रामनवमी की पूजा पूरे उत्साह के साथ मनाई जाएगी। शांतिपूर्वक और सौहार्द पूर्ण माहौल में पूजा का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि जल्द नवयुवक दल जेनरल का विस्तार कर दिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story