पलामू में लूटपाट के लिए पिस्तौल-गोली के साथ घूम रहे दो बदमाश गिरफ्तार
पलामू, 17 नवंबर (हि.स.)। जिले की तरहसी पुलिस ने सेलारी पंचायत भवन के समीप शिव मंदिर के सामने से दो अपराधियों को पिस्तौल और गोली के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों लूटपाट करने के इरादे से अवैध पिस्तौल के साथ घूम रहे थे। उनकी पहचान तरहसी के छकनाडीह गांव निवासी करण सिंह उर्फ सूरज सिंह एवं सौरव कुमार पासवान के रूप में हुई है।
लेस्लीगंज के एसडीपीओ आलोक कुमार टूटी ने शुक्रवार को बताया कि गुरुवार संध्या दोनों अपराधी हथियार दिखाकर लगातार लोगों को डरा धमका रहे थे। साथ ही लूट के इरादे से सेलारी पंचायत भवन के समीप शिव मंदिर के सामने जुटे हुए थे। उन्होंने बताया कि करण सिंह उर्फ सूरज सिंह के खिलाफ शहर थाना में मामला दर्ज है। करण उर्फ सूरज के पास से एक देसी पिस्तौल और दो गोली जबकि सौरव के पास से दो गोली बरामद की गई है।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिलीप कुमार/चंद्र प्रकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।