लूट के कुछ ही घंटे में पकड़े गए तीन लुटेरे, नगद बरामद
पलामू, 1 जून (हि.स.)। जिला मुख्यालय मेदिनीनगर में सदर थाना पुलिस ने लूट की घटना के कुछ ही घंटे के भीतर तीन लुटेरों को गिरफ्तार करते हुए लूटे गए नगद, घटना में इस्तेमाल मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन बरामद किया है। लूट की घटना शुक्रवार रात चियांकी पहाड़ के पास हुई थी। पाटन थाना क्षेत्र के सदपुर के रहने वाले कुड्डूस अंसारी पिता इदरीश अंसारी से लूटपाट की गई थी। घटना को सात से आठ मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने अंजाम दिया था। मारपीट की थी और 10000 लूट लिए थे।
लूटपाट कर सभी अपराधी रजवाडीह बाईपास की तरफ भागे थे। सूचना मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मटपुुहरी स्कूल के पास से तीन लुटेरों को पकड़ा। इनमें से गाड़ीखास पड़वा के राजेश कुमार राम पिता देवराज राम के पैकेट से लूट गए 10000 बरामद हुए। राजेश के अलावा लेस्लीगंज निमियां के पंकज कुमार पिता विजय राम और उदय कुमार पिता अकलू राम को गिरफ्तार किया गया। अन्य फरार लुटेरों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।