लोकसभा चुनाव को लेकर एसपी ने किया इंटरस्टेट चेक पोस्ट का निरीक्षण

लोकसभा चुनाव को लेकर एसपी ने किया इंटरस्टेट चेक पोस्ट का निरीक्षण
WhatsApp Channel Join Now
लोकसभा चुनाव को लेकर एसपी ने किया इंटरस्टेट चेक पोस्ट का निरीक्षण


पलामू, 12 मार्च (हि.स.)। लोकसभा चुनाव 2024 को निष्पक्ष एवं भयमुक्त कराने के लिए पुलिस प्रशासन कई स्तरों पर तैयारी कर रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को जिले की एसपी रीष्मा रमेशन ने हरिहरगंज में बिहार के इंटरस्टेट चेकपोस्ट का निरीक्षण किया। इस क्रम में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध करने, तकनीकी तौर पर भी दक्ष रहने, वोटरों का किसी तरह से भयादोहन न हो यह सुनिश्चित करने का निर्देश छतरपुर एसडीपीओ नौशाद आलम तथा हरिहरगंज पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी चंदन कुमार को दिया।

चेक पोस्ट पर चार अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाए गए। साथ ही अंतरराज्यीय सीमा पर कानून व्यवस्था बनाए रखने, अवैध सामग्रियों के परिवहन पर रोकथाम लगाने के लिए कई दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि चेक पोस्ट पर 24 घंटे पुलिस तैनात रहेगी, हर आने जाने वाले वाहनों को गहनता से जांच की जाएगी। खास तौर पर शराब, नगदी व आर्म्स मतदाताओं को प्रभावित करने वाली अन्य सामग्री पर नजर रखी जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story