जन आकांक्षाओं के अनुरूप कार्य कर रही राज्य सरकार: मंत्री रामेश्वर उरांव

जन आकांक्षाओं के अनुरूप कार्य कर रही राज्य सरकार: मंत्री रामेश्वर उरांव
WhatsApp Channel Join Now
जन आकांक्षाओं के अनुरूप कार्य कर रही राज्य सरकार: मंत्री रामेश्वर उरांव


लोहरदगा, 12 दिसंबर (हि.स.)। राज्य सरकार के मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव जिले के कैरो प्रखंड अंतर्गत ग्राम हनहट में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल हुए। उरांव ने कहा कि राज्य सरकार जन आकांक्षाओं के अनुरूप कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का तीसरा चरण पूरे राज्य के विभिन्न पंचायत और वार्ड में शिविर लगाकर आयोजित किया जा रहा है।

उरांव ने कहा कि राज्य सरकार जनता के द्वार तक पहुंच कर विकास कार्यों से अंतिम व्यक्ति को जोड़ने का काम कर रही है और उनके सारे समस्याओं का समाधान एवं विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ इस शिविर के माध्यम से दिया जा रहा है। पंचायत और वार्ड स्तर पर आयोजित शिविरों में नई योजना तथा अबुआ आवास योजना, बिरसा सिंचाई कूप योजना, सामुदायिक और व्यक्तिगत वनपट्टा से संबंधित मामले, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ दिया जाएगा।

इसके अतिरिक्त जाति, आय, जन्म, मृत्यु, दिव्यांगता प्रमाण पत्र में जरूरी संशोधन, भूमि से जुड़े मामले, आयुष्मान कार्ड, आमजनों के सामाजिक-आर्थिक बुनियादी जरूरतों से जुड़े मामले, सर्वजन पेंशन योजना, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, श्रम विभाग अंतर्गत श्रमाधान पोर्टल पर प्रवासी श्रमिकों का पंजीकरण, राजस्व अभिलेखों में संशोधन- परिमार्जन, आधार और राशन कार्ड में संशोधन, बिजली बिल से संबंधित शिकायत का निवारण समेत अन्य कार्य का निष्पादन किया जाएगा।

इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ गोपी

/चंद्र प्रकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story