लोहरदगा में सरकार आपके द्वार शिविर में पात्रों को मिला सरकारी योजनाओं का लाभ

लोहरदगा में सरकार आपके द्वार शिविर में पात्रों को मिला सरकारी योजनाओं का लाभ
WhatsApp Channel Join Now
लोहरदगा में सरकार आपके द्वार शिविर में पात्रों को मिला सरकारी योजनाओं का लाभ


लोहरदगा, 24 नवंबर (हि.स.)। जिले में शुक्रवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत नगर परिषद क्षेत्र एवं कुडू प्रखंड के सलगी पंचायत में शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 20 छात्राओं को साइकिल वितरण योजना के तहत चार हजार पांच सौ रुपये का चेक, जेएसएलपीएस के तहत दो महिला समुहों को चक्रीय निधि के तहत तीन लाख रुपये का चेक सौंपा गया।

इसके साथ 250 असहायों के बीच कंबल का वितरण, बिरसा हरित सिंचाई योजना के तहत दस लाभुकों के बीच स्वीकृति प्रमाण पत्र, सर्वजन पेंशन योजना के तहत 10 लाभुकों के बीच स्वीकृति प्रमाण पत्र, दो लाभुकों को आश्रित प्रमाण पत्र, मुख्यमंत्री धोती-साड़ी योजना के तहत दस लाभुकों के बीच धोती व साड़ी का वितरण, एनएफएसएम योजना के तहत दस लाभुकों के बीच सरसों तथा चना बीज का वितरण, दीदी बाड़ी योजना के तहत आधा दर्जन लाभुकों के बीच कार्ड का वितरण सहित अन्य वितरण किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष रीना कुमारी भगत ने कहा कि राज्य सरकार पिछले दो सालों से लगातार सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन पंचायत स्तर पर कर रही है। इसका मुख्य उद्देश्य पंचायत स्तर पर ही आमजनों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाना है।

इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ गोपी

/चंद्र प्रकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story