लोहरदगा की शंख पुलिस पिकेट में लगी आग, दर्जनों वाहन जलकर राख
लोहरदगा, 11 जून (हि.स.)। शहर की शंख पुलिस पिकेट में मंगलवार को लगभग ग्यारह बजे भयंकर आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि पुलिस पिकेट परिसर में रखे छोटे-बड़े वाहन जलकर राख हो गए। अग्निशमन के तीन वाहनों ने घंटों मशक्कत के बाद आग बुझाया।
सीडीपीओ श्रद्धा केरकेट्टा ने बताया कि मंगलवार को शंख पुलिस विकेट परिसर में आग लग गई। इस घटना में 40 मोटरसाइकिल, 4 टेम्पो, 4 कार जल गए। उन्होंने बताया कि अत्यधिक गर्मी की वजह से सुखी घास में आग लग गई। इस आग की जद में वहां खड़े वाहन भी आ गए। जब तक पुलिस और अग्निशमन विभाग की गाड़ी वहां पहुंचती तब तक सभी वाहन जल चुके थे। पुलिस अधीक्षक ने घटना की जांच की जिम्मेदारी एसडीपीओ श्रद्धा केरकेट्टा को दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/गोपी
/चंद्र प्रकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।