लोहरदगा में मातृत्व वंदना योजना के तहत लिए आवेदन
लोहरदगा, 1 दिसंबर (हि.स.)। जिले के सेन्हा प्रखंड मुख्यालय स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय में दो दिवसीय विशेष कैम्प आयोजित कर प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना का लगभग 50 गर्भवती माताओं से आवेदन लिया गया। साथ ही लोगों को जागरूक भी किया गया।
महिला पर्यवेक्षिका परमुनी देवी ने बताया कि प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत प्रथम बच्चा को जन्म देने पर किन्ही माताओं को प्रधानमंत्री मातृत्व योजना का लाभ दिया जा सकता है लेकिन दूसरी बार गर्भवती होने पर बच्ची की जन्म पर ही माताओं को ही लाभ दिया जा सकता है। इस योजना के अन्तर्गत प्रथम किस्त में बच्चे का पूर्ण टीकाकरण होने पर पांच हजार व द्वितीय किस्त में रुपये लाभ दिया जायेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ गोपी
/चंद्र प्रकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।