लोहरदगा रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्यों का शिलान्यास
लोहरदगा, 26 फरवरी (हि.स)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत लोहरदगा रेलवे स्टेशन पर पुनर्विकास के कार्यों का ऑनलाइन उद्घाटन-शिलान्यास किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद सुदर्शन भगत ने कहा कि लोहरदगा रेलवे स्टेशन में यात्री सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। आने वाले दिनों में यहां से अन्य ट्रेनों का भी परिचालन शुरू होगा, जिससे क्षेत्र के लोगों को सुविधा होगी। इस दौरान स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम में रेलवे विभाग के अधिकारी और बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ गोपी
/चंद्र प्रकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।