लोहरदगा में सरकार आपके द्वार शिविर आयोजित
लोहरदगा, 25 नवंबर (हि.स.)। आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार शिविर का आयोजन शनिवार को लोहरदगा जिले के सदर प्रखण्ड के निंगनी पंचायत, कैरो प्रखण्ड के गजनी पंचायत और किस्को प्रखण्ड के अरैया पंचायत में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में पदाधिकारियों ने सावित्रीबाई फुले, मुख्यमंत्री सारथी योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, अबुआ आवास योजना, हरा राशन कार्ड योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, फुलो झानो आशीर्वाद अभियान, सोना-सोबरन धोती साड़ी वितरण योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, सर्वजन पेंशन योजना, प्रवासी श्रमिकों के हर पल साथ योजना, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना आदि की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही अधिक से अधिक संख्या में योजनाओं से संबंधित आवेदन समर्पित किये जाने की अपील की।
हिन्दुस्थान समाचार/ गोपी
/चंद्र प्रकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।