90 फीसदी आदिवासी वोटर वाला लोहाजिमी बना यूनिक बूथ

90 फीसदी आदिवासी वोटर वाला लोहाजिमी बना यूनिक बूथ
WhatsApp Channel Join Now
90 फीसदी आदिवासी वोटर वाला लोहाजिमी बना यूनिक बूथ


खूंटी, 12 मई (हि.स.)। जिले के यूनिक लोहाजिमी बूथ में 90 फीसदी से अधिक मतदाता अनुसूचित जनजाति के हैं। इस बूथ को पारंपरिक एवं संस्कृतिक थीम पर सजाया गया है। बूथ की दीवारों पर सोहराई पेंटिंग एवं पारंपरिक नृत्य की पेंटिंग की गई है। मतदान दिवस पर सभी मतदान कर्मी पारंपरिक पोशाक में होंगे।

साथ ही मतदान केंद्र में मतदाताओं का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया जाएगा। मतदाताओं को धरती आबा भगवान बिरसा के कुछ पहलुओं की झलक भी मिलेगी। साथ ही मतदाताओं की सुविधा के मद्देनजर व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित की गई हैं। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त लोकेश मिश्रा ने सभी मतदाताओं से अपील की कि सोमवार 13 मई के मतदान दिवस पर अपने घरों से निकलकर मतदान जरूर करें। सभी मतदान केंद्रों पर आवश्यक व्यवस्थां सुनिश्चित की गई हैं। अब आपकी बारी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story