लोगों ने नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने का बना लिया है मन : नीलकंठ सिंह मुंडा
-विधायक के साथ ग्रामीणों ने विकसित भारत संकल्प यात्रा का लाइव प्रसारण देखा
खूंटी, 27 दिसंबर (हि.स.)। खूंटी नगर पंचायत क्षेत्र के खूंटी टोला में बुधवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण एलईडी के माध्यम से किया गया। ग्रामीणों ने खूंटी के भाजपा विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बातों को सुना। कार्यक्रम के तहत विभिन्न क्षेत्रों के लोगों का प्रधानमंत्री से सीधा संवाद सुनने के बाद विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा के साथ महिला-पुरुषों ने विकसित भारत कट आउट पर सेल्फी भी ली। कार्यक्रम के दौरान विधायक की उपस्थिति से ग्रामीण काफी खुश नजर आये।
मौके पर विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी की भ्अगुवाई में भारत लगातार आगे बढ़ रहा है। केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंच रहा है। ग्रामीण भी स्वयं इस बात की पुष्टि कर रहे हैं। विधायक ने कहा कि एक ओर जहां केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ हर घर को मिल रहा है, वहीं दूसरी ओर राज्य सरकार के विकास कार्यों में उदासीनता दिखा रही है, चाहे वह दीनदयाल उपाध्याय शहरी जलापूर्ति योजना के तहत खूूंटी नगर में पेयजलापूर्ति का काम हो या बिजली सप्लाई का। नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा कि इसलिए इस बार भी प्रधानमंत्री के रुप में नरेंद्र मोदी को देखने के लिए सभी लोगों भाजपा को वोट देने का मन बना लिया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।