चुटूपालू घाटी में होगी रोशनी, खराब लाइट तत्काल बदले जाएंगे: डीसी

WhatsApp Channel Join Now
चुटूपालू घाटी में होगी रोशनी, खराब लाइट तत्काल बदले जाएंगे: डीसी


चुटूपालू घाटी में होगी रोशनी, खराब लाइट तत्काल बदले जाएंगे: डीसी


डीसी ने किया जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक, घाटी में हो रही दुर्घटनाओं पर जताई चिंता

रामगढ़, 2 अगस्त (हि.स.)। रामगढ़ छत्तरमांडू स्थित जिला समाहरणालय के सभागार में शुक्रवार को डीसी चंदन कुमार ने एसपी अजय कुमार की उपस्थिति में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की। बैठक में डीसी एवं एसपी ने जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की पूर्व की बैठक में दिए गए निर्देशों के आलोक में किए गए कार्य की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में डीसी ने चुट्टूपालू घाटी में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए वर्तमान में घाटी में लगाई गई लाइटों के नियमित रूप से कार्य करने की जानकारी ली। मौके पर डीसी ने हर हाल में घाटी में लगाई गई लाइटों का नियमित रूप से कार्य करना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इसके अलावा डीसी ने वाहन जांच अभियान, जागरूकता कार्यक्रमों के आयोजन, ब्लैक स्पॉट चिंहितिकरण आदि को लेकर भी आवश्यक निर्देश दिए।

सड़क के मुख्य मार्ग पर साइन बोर्ड लगाने का निर्देश

डीसी ने जिला परिवहन पदाधिकारी मनीषा वत्स को सड़क सुरक्षा के तहत नियमित रुप से जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को बिना हेलमेट वाहन चलाना व ट्रिपल लोडिंग से होने वाली दुर्घटनाओं को लेकर जागरूक करने व एनएचआई से समन्वय स्थापित करते हुए सड़क के मुख्य मार्ग पर साइन बोर्ड लगाने का निर्देश दिया। बैठक में डीसी ने जिला परिवहन पदाधिकारी मनीषा वत्स को नियमित रूप से वाहन जांच अभियान चलने व अवैध परिवहन पर लगाम लगाने के लिए समय-समय पर विशेष वाहन जांच अभियान चलाने का निर्देश दिए।

सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने वाले स्थलों का चिन्हित करने का निर्देश

बैठक के दौरान एसपी अजय कुमार ने हेडक्वार्टर पुलिस उपाधीक्षक चंदन कुमार को जिले में यातायात व्यवस्था सुगम बनाने व दुर्घटनाओं को कम करने के उद्देश्य से सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने वाले स्थलों का चिन्हित करने का निर्देश दिया । बैठक में अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला स्तरीय वरीय पदाधिकारियों, अधिकारियों, एनएचएआई के अधिकारियों, कार्यपालक अभियंताओं सहित अन्य उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश / शारदा वन्दना

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story