खेल और पढ़ाई के बीच संतुलन बनाने से सफल होगा जीवन : डीएफओ

WhatsApp Channel Join Now
खेल और पढ़ाई के बीच संतुलन बनाने से सफल होगा जीवन : डीएफओ


खेल और पढ़ाई के बीच संतुलन बनाने से सफल होगा जीवन : डीएफओ


जेजे कॉलेज को हराकर महिला कबड्डी टूर्नामेंट का विनर बना रामगढ़ कॉलेज

रामगढ़, 24 सितंबर (हि.स.)। रामगढ़ महाविद्यालय परिसर में महिला कबड्डी टूर्नामेंट का फाइनल मैच जेजे कॉलेज और रामगढ़ कॉलेज के बीच खेला गया। बेहद रोमांचक इस मुकाबले में रामगढ़ कॉलेज की महिला टीम ने जेजे कॉलेज की महिला कबड्डी टीम को 21-16 से पराजित किया।

फाइनल मैच में बतौर मुख्य अतिथि रामगढ़ डीएफओ नीतीश कुमार ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई दी। साथ ही कहा कि खेल और पढ़ाई में संतुलन बनाए रखें। यह जीवन की सफलता का गुढ रहस्य है। उन्होंने रामगढ़ महाविद्यालय में खेल को विशेष महत्व देने पर भी प्रकाश डाला।

प्राचार्य डॉ रत्ना पांडे ने समापन सत्र में स्मृति चिह्न देकर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी खेल को खेल की भावना से खेलें। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व प्राचार्य डॉ शारदा प्रसाद और पूर्व मुखिया अर्चना महतो ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इंटर कॉलेज कब्बड्डी टूर्नामेंट (महिला) के आयोजन सचिव राहुल कुमार ने दो दिनों के कार्यक्रम का विवरण प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम के अंत में रामगढ़ कॉलेज के प्रधान सहायक सरयू महतो ने रेफरी को उपहार देकर सम्मानित किया। इस टूर्नामेंट के आयोजन सचिव डॉ राहुल कुमार को भी स्मृति चिह्न देकर प्राचार्या डॉ रत्ना पांडेय ने सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ मालिनी, प्रो. विजेता तिग्गा और प्रो मोहित जैन ने संयुक्त रूप से किया। रामगढ़ कॉलेज महिला कबड्डी टीम की टीम मैनेजर डॉ कामना रॉय ने धन्यवाद ज्ञापन किया। उन्होंने कहा कि इस मैच की सफलता में कोच सूरज कुमार और रमेश रजवार की अहम भूमिका है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story