निजी विद्यालयों को भेजा गया एचईसी कर्मियों के बच्चों की फीस माफी का पत्र

WhatsApp Channel Join Now
निजी विद्यालयों को भेजा गया एचईसी कर्मियों के बच्चों की फीस माफी का पत्र


रांची, 5 दिसंबर (हि.स.)। एचईसी में कार्यरत सप्लाई कर्मियों के बच्चे जो एचईसी परिसर के निजी विद्यालयों में पढ रहे हैं उनकी फीस माफी से संबंधित पत्र शु्क्रवार को इन विद्यालयों में भेज दिया गया है।

इसे लेकर पिछले दिनों सप्लाई कर्मियों ने भाजपा नेता विनय जायसवाल से मिलकर आग्रह किया था। यह जानकारी शुक्रवार को सप्लाई अप्रेंटिस ठेका श्रमिक संघ के महामंत्री रमा शंकर ने दी। उन्होंने बताया कि विनय जायसवाल के प्रयासों से यदि कर्मियों के बच्चोंल की फीस माफी होती है तो यह सभी जरूरतमंद कामगारों के लिए बडी खुशखबरी होगी।

उन्होंने बताया कि एचईसी में होनेवाले टेंडर प्रक्रिया में भी काफी बदलाव किया गया है जो सप्लाई कर्मियों के हित में है। इसे लेकर सभी सप्लाई कर्मियों की ओर से रक्षा राज्य मंत्री और सांसद संजय सेठ, भाजपा नेता विनय जायसवाल एवं एचईसी प्रबंधन के प्रति आभार प्रकट किया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak

Share this story