रामगढ़ में ढूंढे जाएंगे कुष्ठ रोगी, सभी का होगा सफल इलाज : डीसी

WhatsApp Channel Join Now
रामगढ़ में ढूंढे जाएंगे कुष्ठ रोगी, सभी का होगा सफल इलाज : डीसी


शिक्षा, स्वास्थ्य, समाज कल्याण व अन्य विभाग के अधिकारी बनाएं सामंजस्य

रामगढ़, 28 अगस्त (हि.स.)। कुष्ठ रोग का इलाज संभव है, लेकिन रोगी अस्पताल जाने से कतराते हैं‌। इस मानसिकता को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। तभी समाज को कुष्ठ रोग से मुक्ति दिलाई जा सकती है। यह बातें बुधवार को जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक में डीसी चंदन कुमार ने कही। राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत 28 अगस्त से 13 सितंबर तक चलने वाले कुष्ठ रोग खोज अभियान (प्रथम चक्र) को लेकर बुधवार को बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक के दौरान सिविल सर्जन डॉक्टर महालक्ष्मी प्रसाद एवं राज्य कुष्ठ परामर्शदाता एनएलआर डॉक्टर सिद्धार्थ बिस्वाल के द्वारा उपायुक्त को पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से कुष्ठ रोग खोज अभियान के तहत तैयार किए गए माइक्रो प्लान के बारे में बताया गया। इस दौरान कुष्ठ रोग के लक्षण, रोग के गंभीर परिणाम संबंधित अन्य जानकारियां दी गई। उन्होंने बताया कि वर्ष 2023 में जिले में कुष्ठ रोग खोज अभियान के तहत 116 मरीजों की पहचान की गई थी। कुष्ठ रोग का इलाज संभव है, वहीं कुष्ठ रोगी को इलाज के दौरान ₹500 की आर्थिक सहायता, निशुल्क दवाइयां उपलब्ध कराई जाती है।

अभियान को सफल बनाने के लिए सामंजस्य से बनाएं अधिकारी

बैठक के दौरान उपायुक्त ने कुष्ठ रोग खोज अभियान के प्रथम चक्र के सफल आयोजन को लेकर शिक्षा, स्वास्थ्य, समाज कल्याण सहित अन्य विभागों के अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने अभियान के तहत किए जा रहे हैं कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने, लोगों को कुष्ठ रोग के इलाज एवं इससे जुड़ी भ्रांतियों के प्रति जागरूक करने सहित अन्य आवश्यक निर्देश दिए। बैठक के दौरान सिविल सर्जन डॉ महालक्ष्मी प्रसाद, जिला पंचायती राज पदाधिकारी निशा कुमारी सिंह, श्रम अधीक्षक, जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डीआरसीएचओ, प्रभारी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारियों, जिला कार्यक्रम समन्वक, जिला एपिडेमियोलॉजी, एचओडी सीएसआर जिंदल फाउंडेशन सहित अन्य उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story