सदर अस्पताल में घोटाले की आराेपित हीना अग्रवाल को मिली जमानत

WhatsApp Channel Join Now
सदर अस्पताल में घोटाले की आराेपित हीना अग्रवाल को मिली जमानत


रामगढ़, 22 दिसंबर (हि.स.)। रामगढ़ जिले का चर्चित सदर अस्पताल घोटाले में आरोपी बनी अकाउंटेंट हीना अग्रवाल को कोर्ट से ज़मानत मिल गई है। सोमवार को अधिवक्ता विधानचंद्र सिंह ने रामगढ़ व्यवहार न्यायालय में हीना अग्रवाल का बेल बॉन्ड भरा। अधिवक्ता विधानचंद्र सिंह ने बताया कि करोड़ों रुपए के घोटाले के मामले में हीना अग्रवाल को अभियुक्त बनाया गया था।

उल्लेखनीय है कि तत्कालीन डीसी चंदन कुमार के निर्देश पर तत्कालीन एसडीएम आशीष गंगवार ने सदर अस्पताल में वेतन घोटाले को उजागर किया था। उस मामले में कई सिविल सर्जन, डीपीएम, अकाउंटेंट और कर्मचारी घोटाले में शामिल पाए गए थे। अकाउंटेंट पद पर रही हीना अग्रवाल के साइन से ही कई फर्जी डॉक्टर और स्टाफ को कई सालों तक फर्जी अकाउंट में वेतन का भुगतान किया गया था। अधिवक्ता विधानचंद्र सिंह, संजय घोष और निमेष कुमार ने रामगढ़ थाना कांड संख्या 254/24 में पैरवी की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

Share this story