लातेहार में नदी की तेज धार में दो महिला सहित तीन बहे , एक महिला का शव बरामद

WhatsApp Channel Join Now
लातेहार में नदी की तेज धार में दो महिला सहित तीन बहे , एक महिला का शव बरामद


लातेहार में नदी की तेज धार में दो महिला सहित तीन बहे , एक महिला का शव बरामद


लातेहार, 12 अगस्त (हि.स.)। जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत विशुनपुर गांव के पास स्थित बलबल नदी में रविवार की रात दो महिला सहित तीन लोगों के अलावा बड़ी संख्या में बकरियां बह गई। सोमवार की सुबह नदी में वही एक महिला फूलो देवी (50) का शव बरामद हो गया है। जबकि बसंती देवी (55)और विवेक उरांव (13) का पता अभी तक नहीं चल पाया है । पुलिस ग्रामीणों के द्वारा दोनों की तलाश जारी है।

जानकारी के अनुसार बालूमाथ थाना क्षेत्र के विशुनपुर गांव निवासी कुछ लोग अपनी बकरियों को चराने गांव से थोड़ी दूर पर स्थित नदी को पार कर जंगल में गए थे। शाम को मूसलाधार बारिश होने के कारण ग्रामीणों को घर लौटने में देर हो गई । जब ग्रामीण घर लौट रहे थे तो नदी में पानी बढ़ जाने के कारण पानी का बहाव भी तेज हो गया था। नदी पार करने के दौरान सभी लोग तेज धार में बहने लगे। कुछ लोग किसी प्रकार सुरक्षित नदी से बाहर निकल गए परंतु गांव की दो महिलाएं बसंती देवी और फूलो देवी तथा विवेक उरांव (13 ) का आता पता नहीं चल पाया।

इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण लापता लोगों की खोजबीन में जुट गए । हालांकि अंधेरा हो जाने के कारण बचाव कार्य में ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। ग्रामीणों के द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को भी दे दी गई । घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी लेने के बाद बचाव कार्य आरंभ कर दी थी। परंतु रात हो जाने के कारण किसी का कुछ अता-पता नहीं चल पाया था।

इधर, सोमवार की सुबह एक महिला फूलो देवी का शव बरामद हो गया है। जबकि दो अन्य लोगों की खोजबीन जारी है। डीएसपी आशुतोष सत्यम ने बताया कि पुलिस की टीम के द्वारा नदी में बहे लोगों की तलाश की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव कुमार / शारदा वन्दना

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story