बारिश ने मचाई तबाही, पेड़ की चपेट में आने से एक की मौत
लातेहार, 16 सितंबर (हि.स.)।जिले के चंदवा थाना क्षेत्र के कुजरी गांव के निकट सोमवार की शाम चंदवा- चतरा मार्ग पर बाइक सवार दो भाइयों पर एक विशाल पेड़ गिर गया। इसमें राहुल तुरी (25) की मौत हो गई ।वहीं दूसरा भाई सुधीर तुरी गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों लोहरदगा के रहने वाले हैं।
मिली जानकारी के अनुसार दोनों भाई बाइक पर सवार होकर बालूमाथ से चंदवा की ओर आ रहे थे ।इसी दौरान अचानक कुजरी गांव के पास एक बड़ा सा पेड़ बाइक पर गिर गया। जिसमें दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम के द्वारा तत्काल एंबुलेंस की मदद से दोनों को चंदवा अस्पताल पहुंचाया। जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने राहुल को मृत घोषित कर दिया। वहीं सुधीर को प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया।
इधर लातेहार जिला मुख्यालय में भी सोमवार की देर शाम एक विशाल पेड़ राष्ट्रीय राजमार्ग 39 पर भारी बारिश के कारण गिर गया था। इस कारण 1 घंटे से अधिक सड़क पर यातायात बाधित रही।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव कुमार
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।