लातेहार में पुलिस जवान की संदेहास्पद स्थिति में गोली लगने से मौत
लातेहार, 31 जुलाई (हि.स.)। जिले के छिपादोहर थाना क्षेत्र अंतर्गत करमडीह पिकेट में पदस्थापित जवान प्रमोद सिंह की मौत बुधवार को सन्देहास्पद स्थिति में गोली लगने से हो गई। हालांकि, प्रारंभिक जांच के बाद यह संभावना जताई जा रही है कि जवान के द्वारा राइफल की सफाई किए जाने के दौरान मिस फायर हो जाने से उसे गोली लगी।
बताया गया है कि मृतक जवान प्रमोद सिंह पलामू जिले के सतबरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत पोलपोल गांव के रहने वाले थे। वह तीन दिन पहले छुट्टी से वापस ड्यूटी पर लौटे थे। बुधवार को वह अपने बैरक में ही थे। इसी दौरान अचानक गोली चलने की आवाज सुनकर कैंप में पदस्थापित अधिकारी और जवान वहां पहुंचे तो देखा कि प्रमोद सिंह खून से लथपथ जमीन पर पड़े हुए हैं। जब तक अधिकारी कुछ समझ पाते तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
प्रारंभिक छानबीन में अधिकारियों ने पाया कि राइफल सफाई करने के दौरान मिस फायर हो जाने से प्रमोद सिंह को गोली लगी और उनकी मौत हो गई। इस संबंध में लातेहार पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने बताया कि पुलिस ने हर पहलू को ध्यान में रखकर मामले की छानबीन आरंभ कर दी है। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला मिस फायर का लगता है लेकिन पुलिस अन्य पहलुओं को ध्यान में रखकर भी मामले की छानबीन कर रही है। उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल लाया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट रूप से कुछ कहा जा सकता है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव कुमार / चन्द्र प्रकाश सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।