लातेहार में वज्रपात से चार मजदूरों की मौत, दो की हालत नाजुक

WhatsApp Channel Join Now
लातेहार में वज्रपात से चार मजदूरों की मौत, दो की हालत नाजुक


लातेहार में वज्रपात से चार मजदूरों की मौत, दो की हालत नाजुक


लातेहार, 9 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के महुआडांड़ प्रखंड अंतर्गत ओरसा गांव में बुधवार को वज्रपात से चार मजदूरों की मौत गई जबकि दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में संजय नागाशिया (32), रवि शंकर नगेसिया (27), जितेंद्र लोहार (30) और लालू नगेसिया हैं।

जानकारी के अनुसार, सभी मजदूर मजदूरी कर लौट रहे थे। इसी दौरान ओरसा गांव के पास बारिश होने लगी। सभी मजदूर बारिश से बचने के लिए एक पुलिया के नीचे जा छुपे। इसी दौरान वज्रपात हुआ और सभी लोग घायल हो गए। बाद में स्थानीय लोगों की मदद से एंबुलेंस के सहारे सभी को महुआडांड़ अस्पताल लाया गया, जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने चार मजदूरों को मृत घोषित कर दिया जबकि दो अन्य मजदूरों की स्थिति गंभीर बनी हुई थी।

इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद विधायक रामचंद्र सिंह तत्काल अस्पताल पहुंचे और मृतक के परिजनों से मिलकर उन्हें हर संभव मदद देने की बात कही। सूचना पर थाना प्रभारी अवनीश कुमार ने भी अस्पताल पहुंचकर मृतक के परिजनों से पूरी घटना की जानकारी ली।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव कुमार

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story