हत्याकांड का खुलासा, पांच अपराधी गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
हत्याकांड का खुलासा, पांच अपराधी गिरफ्तार


लातेहार, 4 जनवरी (हि.स.)।लातेहार में चर्चित मुंशी हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने हत्याकांड में शामिल पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार अपराधियों में भुवनेश्वर सिंह, रमेश सिंह, छोटेलाल उरांव, रामचंद्र उरांव और सनोज उरांव शामिल हैं। सभी अपराधी लातेहार के भूसुर पंचायत के रहने वाले हैं। अपराधियों के पास से तीन देशी राइफल तथा हत्या में प्रयुक्त टांगी बरामद किया गया।

शनिवार को प्रेस वार्ता करते हुए एसपी कुमार गौरव ने बताया कि गत 26 दिसंबर को अपराधियों के जरिये औरंगा नदी पर पुल निर्माण कार्य में मुंशी और नाइट गार्ड के रूप में कार्य कर रहे ग्रामीण बाल गोविंद साहू की हत्या धारदार हथियार से मारकर कर दी गई थी। हत्या के बाद अपराधियों के जरिये एक उग्रवादी संगठन के नाम पर पर्चा भी फेंका गया था। हालांकि पुलिस के जरिये जब मामले की छानबीन की गई तो पता चला कि घटना को अपराधियों के जरिये अंजाम दिया गया था। सूचना के बाद पुलिस ने छापेमारी करते हुए घटना में शामिल पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं उनके पास से तीन देशी राइफल तथा टांगी भी बरामद किया गया। पूछताछ के बाद गिरफ्तार अपराधियों ने बताया कि क्षेत्र में दहशत फैलाने के लिए इस प्रकार की घटना को अंजाम दिया था।

छापेमारी दल में डीएसपी अरविंद कुमार के अलावे पुलिस इंस्पेक्टर दुलड़ चौड़े, सब इंस्पेक्टर विक्रांत कुमार उपाध्याय, भागीरथ पासवान, मनोज कुमार रमाकांत गुप्ता, राहुल सिंह, सुरेंद्र कुमार महतो समेत अन्य पुलिस अधिकारियों की भूमिका महत्वपूर्ण रही।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव कुमार

Share this story