लातेहार में मालगाड़ी के सामने आया हाथी का बच्चा, मौत

WhatsApp Channel Join Now
लातेहार में मालगाड़ी के सामने आया हाथी का बच्चा, मौत


लातेहार, 19 अक्टूबर (हि.स.)। बरवाडीह-बरकाकाना रेल खंड स्थित चंदवा थाना क्षेत्र के केकराही गांव के निकट शुक्रवार की देर रात मालगाड़ी के सामने आने से हाथी के बच्चे की मौत हो गई। उसके मालगाड़ी के नीचे फंसे रहने के कारण रेलवे का परिचालन भी प्रभावित रहा। वन विभाग और रेलवे विभाग की टीम ने शनिवार को काफी मशक्कत के बाद हाथी के मृत बच्चे को मालगाड़ी के नीचे से से हटाया।

मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की देर रात हाथियों का झुंड रेलवे पार कर रहा था। इसी दौरान अचानक एक मालगाड़ी आ गई। मालगाड़ी की टक्कर के कारण हाथी के बच्चे की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।

इस संबंध में रेंजर नंदकुमार महतो ने बताया कि वन विभाग को सूचना मिली कि केकराही गांव के समीप हाथी का एक बच्चा मालगाड़ी की चपेट में आ गया है। सूचना मिलने के बाद शनिवार को वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची। वहां हाथी का बच्चा मालगाड़ी के नीचे फंसा हुआ था। इसके बाद रेलवे विभाग की मदद से काफी मेहनत करने के बाद हाथी के बच्चे को मालगाड़ी के नीचे से निकाल कर पटरी से हटाया गया। उन्होंने बताया कि हाथी के बच्चे का पोस्टमार्टम करने के बाद उसे जमीन में दफन कर दिया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव कुमार

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story