लातेहार में भीषण सड़क दुर्घटना ,एक की मौत ,पांच घायल
लातेहार ,13 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के मनिका थाना क्षेत्र अंतर्गत करमाही मोड़ के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग 39 पर रविवार को यात्री बस, ऑटो और कार की टक्कर में कार चला रहे सफदर अंसारी (40) की मौत हो गई जबकि परिवार के पांच अन्य लोग घायल हो गए। घायलों में अनिक अंसारी, ज्यान गजनफर, आहिया अंसारी, इबाद अंसारी हैं। सभी रांची नामकुम के रहने वाले हैं। टेंपो पर सवार लातेहार निवासी अमित कुमार भी घायल हुआ है।
जानकारी के अनुसार पूर्व मंत्री आलमगीर आलम के निजी सहायक छोटू अंसारी परिवार के साथ बेतला पार्क घूमने गए थे। रविवार को सभी लोग वापस लौट रहे थे। गाड़ी उनका भाई चल रहा था। इसी दौरान करमाही मोड़ के पास सामने से आ रहे यात्री बस से उनकी गाड़ी की टक्कर हो गयी। साथ ही पीछे से आ रहा ऑटो भी दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को लातेहार सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक ने सफदर अंसारी को मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है। इनमें तीन की स्थिति गंभीर बनी हुई है। पुलिस हादसे की जांच-पड़ताल कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव कुमार
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।