ट्रैक्टर दुर्घटना में किसान की मौत
लातेहार, 26 अगस्त (हि.स.)। लातेहार सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत बाजकुम गांव निवासी किसान शिव शंकर यादव( 23) की मौत सोमवार को ट्रैक्टर दुर्घटना में हो गई । मृतक किसान अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था।
जानकारी के अनुसार शिव शंकर यादव अपने खेत की जुताई करने गया था। खेत की जुताई करने के बाद वह वापस अपने घर लौट रहा था । इसी बीच अचानक रास्ते में ट्रैक्टर असंतुलित होकर पलट गई। इस घटना में शिव शंकर यादव ट्रैक्टर के नीचे दब गया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई । बाद में स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिन्हा के निर्देश पर पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन करते हुए मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
इधर घटना की सूचना मिलने के बाद विधायक प्रतिनिधि हरिशंकर यादव, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पंकज तिवारी समेत अन्य लोग सदर अस्पताल पहुंच कर मृतक के परिजनों से मिले और पूरी घटना की जानकारी ली। प्रतिनिधियों ने जिला प्रशासन से मांग किया है कि मृतक के परिजनों को सरकारी प्रावधान के तहत सभी प्रकार की सुविधा यथाशीघ्र उपलब्ध कराई जाए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव कुमार / शारदा वन्दना
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।