खूंटी में खुला झारखंड का सबसे बड़ा वाटर पार्क, सांसद ने किया उद्घाटन

खूंटी में खुला झारखंड का सबसे बड़ा वाटर पार्क, सांसद ने किया उद्घाटन
WhatsApp Channel Join Now
खूंटी में खुला झारखंड का सबसे बड़ा वाटर पार्क, सांसद ने किया उद्घाटन


खूंटी में खुला झारखंड का सबसे बड़ा वाटर पार्क, सांसद ने किया उद्घाटन


-पार्क खुलने से पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा, रोजगा में होगी वृद्धि: कालीचरण मुंडा

खूंटी, 6 जुलाई (हि.स.)।खूंटी के बेलाहाथी में झारखंड के सबसे बड़े वाटर पार्क एनडीए एक्वा अम्यूजमेंट पार्क का उद्घाटन शनिवार को सांसद कालीचरण मुंडा ने फीता काटकर किया। इसके पूर्व सांसद के पार्क पहुंचने पर पार्क के संचालकों ने उनका जोरदार स्वागत किया।

मौके पर सांसद ने कहा कि खूंटी में झारखंड कें सबसे बड़े पार्क का खुलना हर्ष की बात है। उन्होंने कहा कि पार्क के बनने से लोगों का खूंटी में आवागमन बढ़ेगा। इससे इस क्षेत्र में पर्यटन का बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है कि खूंटी में पर्यटन को बढ़ावा मिले। इसके लिए हर संभव प्रयास किये जायेंगे।

पार्क में मनोरंजन के कई साधन उपलब्ध: दीपक कुमार

एनडीए एक्वा अम्यूजमेंट पार्क कें संचालक दीपक कुमार, अंबिका पासवान, रमेश महतो, बबलू पासवान आदि ने बताया कि पार्क में मनोरंजन के कई साधन उपलब्ध हैं। इनमें रेन डांस, फैमेली स्लाइड, माल्ट स्लाइड, वेब डॉल, स्पाइडर स्लाइडर, एमपीडब्ल्यूपीएस, नॉर्मल रील आदि शामिल हैं। भविष्य में और कई तरह के साधन उपलब्ध कराये जायेंगे।

एक महीने तक खूंटी वासियों को 30 फीसदी छूट

संचालकों ने बताया कि वर्तमान में पार्क के लिए प्रति व्यक्ति चार सौ रुपये का शुल्क निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि एक महीने तक खूंटी के लोगोें को तीस फीसदी की छूट दी जाएगी। उन्होंने बताया कि सितंबर महीने से यहां सभी तरह के मनोंरंजन के साधन मुहैया कराये जायेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story