लघु उद्योग भारती और भारत विकास परिषद ने कारगिल दिवस सैन्य अधिकारियों को किया सम्मानित
रामगढ़, 27 जुलाई (हि.स.)। कारगिल विजय दिवस पर रामगढ़ के होटल शिवम इन परिसर में लघु उद्योग भारती एवं भारत विकास परिषद की संयुक्त तत्वाधान में मनाया गया। इस कार्यक्रम में सेना के उच्च अधिकारियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन लघु उद्योग भारती रामगढ़ इकाई के अध्यक्ष मनमोहन सिंह लांबा एवं सचिव वरुण बगड़िया ने किया। कार्यक्रम में दोनों संगठनों के लोग शामिल हुए। इस कार्यक्रम में गोविंद मेवाड़, विजय मेवाड़, अमित साहू, अनिल गोयल, भारत विकास परिषद के अध्यक्ष अनमोल सिंह, रामप्रवेश चौधरी, उमेश राजगढ़िया, रोहित पंसारी, राजीव रंजन सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

