वादों के तेजी से निष्पादन में मध्यस्थ की भूमिका अहम : प्रधान जिला जज

वादों के तेजी से निष्पादन में मध्यस्थ की भूमिका अहम : प्रधान जिला जज
WhatsApp Channel Join Now
वादों के तेजी से निष्पादन में मध्यस्थ की भूमिका अहम : प्रधान जिला जज


खूंटी, 24 फ़रवरी (हि.स.)। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डालसा अध्यक्ष सत्य प्रकाश की अध्यक्षता में शनिवार को डालसा के सभागार भवन में न्यायिक पदाधिकारी और मेडिएटर के लिए मध्यस्थता विषय पर विशेष कानूनी जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डालसा अध्यक्ष ने कहा कि वादों के तेजी से निष्पादन में मध्यस्थ की भूमिका अहम है। डालसा सचिव राजश्री अपर्णा कुजूर ने कहा कि सभी सुलहनीय एवं दीवानी मामले को न्यायालय मध्यस्थता के माध्यम से सुलह कराता है।

कार्यक्रम में जिला जज प्रथम संजय कुमार, जिला जज द्वितीय सत्य कम प्रियदर्शी, जिला तृतीय प्राची मिश्रा, जिला चतुर्थ राकेश मिश्रा, मुख्य नायक दंडाधिकारी मनोरंजन कुमार, एसडीजेएम दिनेश बाउरी न्यायिक दंडाधिकारी तुषार आनंद, मध्यस्थ धनिक गुड़िया, अनीता वर्मा, रविंद्र कुमार मिश्रा, सुमित कुमार कश्यप, शशि कला कुमारी आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल/चंद्र प्रकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story