रोजगार की तलाश में गये तोरपा के मजूदर की उत्तराखंड में मौत

रोजगार की तलाश में गये तोरपा के मजूदर की उत्तराखंड में मौत
WhatsApp Channel Join Now
रोजगार की तलाश में गये तोरपा के मजूदर की उत्तराखंड में मौत


रोजगार की तलाश में गये तोरपा के मजूदर की उत्तराखंड में मौत


खूंटी, 3 जुलाई (हि.स.)। अपने क्षेत्र में काम न मिलने पर विवश होकर परिवार के लालन-पालन के लिए उत्तराखंड गये तोरपा प्रखंड के डोड़मा खिजुर टोली निवासी मसीह प्रकाश भेंगरा (25) को क्या मालूम था कि पलायन की कीमत उसे अपनी जान देकर चुकानी पड़ेगी। मसीह प्रकाश भेंगरा की मौत दो जुलाई को उत्तराखंड में हो गई।

घटना के संबंध में बताया गया कि उत्तराखंड के ऋषिकेश-कर्ण प्रयाग रेल परियोजना के टनल नंबर 8.3 गूलर में 25 जून को मसीह प्रकाश भेंगरा मजदूरी कर रहा था। उसी बीच टनल की खुदाई में लगी मशीन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। घटना के बाद मसीह को सिर और शरीर के विभिन्न अंगों पर गंभीर चोट लगी। इसे देखते हुए उपचार के लिए उसे नजदीकी अस्पताल भेजा गया, जहां इलाज के दौरान दो जुलाई को उसकी मौत हो गई। मसीह प्रकाश के डवजनों ने बताया कि मसीह प्रकाश अपने दोस्त और करीबियों के साथ इसी वर्ष अप्रैल महीने में उत्तराखंड रोजगार की तलाश में गया था। घटना के बाद उत्तराखंड की स्थानीय पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद रेल परियोजना के कर्मियों को सौंप दिया। परियोजना के कर्मी मसीह के शव को एंबुलेंस से उसके गांव डोडमा भेजने का तैयारी शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story