मोटरसाइकिल दुर्घटना में मजदूर की मौत
खूंटी, 16 नवंबर (हि.स.)। मुरहू थानांतर्गत जाते गांव के समीप गुरुवार सुबह एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल खूंटी ले जाया गया, जहां पहुंचते ही चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान मुरहू के इंदीपीड़ी गांव निवासी रंजीत हुन्नी पूर्ति (33) के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार रंजीत रांची में मजदूरी का काम करता था। दीपावली में वह अपने घर आया था। गुरुवार सुबह वह बाइक से वापस रांची अपने कार्य स्थल पर जा रहा था इसी दौरान घटनास्थल के समीप मोड़ में बाइक अनियंत्रित हो गई और वह बाइक सहित सड़क पर जा गिरा। मुरहू थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे स्वजनों को सौंप दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।