रामगढ़ जिले के दौरे पर पहुंचे श्रम नियोजन मंत्री, बेहतर कार्य करने का दिया निर्देश
-जिला स्तरीय 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति एवं जिला योजना समिति की बैठक संपन्न
रामगढ़, 26 सितंबर (हि.स.)। झारखंड श्रम नियोजन , प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग रामगढ़ के प्रभारी मंत्री सत्यानंद गुप्ता गुरुवार को रामगढ़ जिले के दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने योजनाओं की समीक्षा की और बेहतर कार्य करने का निर्देश दिया। उनकी अध्यक्षता में जिला स्तरीय 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति एवं जिला योजना समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक के दौरान सभी को पूर्व में हुई 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति एवं जिला योजना समिति की बैठक में दिए गए निर्देशों के आलोक में हुए कार्यों कि विभागवार जानकारी दी गयी।
इस दौरान मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों से अपने-अपने क्षेत्र में सरकार की योजनाओं के वर्तमान स्थिति पर ध्यान देने को कहा। साथ ही किसी भी क्षेत्र में किसी योजना के कार्य नहीं करने या लाभुकों को लाभ न मिलने संबंधित मामलों को त्वरित रूप से जिला प्रशासन तक पहुंचाने की अपील की। साथ ही सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं तथा विभिन्न योजनाओं के उद्घाटन, शिलान्यास कार्यक्रम का व्यापक रूप से प्रचार प्रसार करने एवं कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों की सहभागिता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना सहित विभिन्न सड़क निर्माण योजनाओं की समीक्षा के क्रम में संबंधित अधिकारियों व कार्यपालक अभियंताओं को जनप्रतिनिधियों से समन्वय कर प्राथमिकता के आधार पर योजनाओं को चिन्हित कर उनका क्रियान्वयन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान मंत्री ने जिला खनन पदाधिकारी से अवैध खनन के विरुद्ध की जा रही कार्रवाई की जानकारी लेने के क्रम में सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं में बालू के नियमित आपूर्ति सुनिश्चित करने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक के दौरान द्वारा मनरेगा, एनआरएलएम, भूमिहीन परिवारों को भूमि वितरण, श्रमिक कल्याण, खाद्य सुरक्षा, विभिन्न अबुवा आवास योजना, जलापूर्ति योजनाओं, पर्यावरण संरक्षण, वन अधिकार पट्टा, कृषि, पशुपालन, स्वास्थ्य आदि के क्षेत्र में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं व उनकी वर्तमान स्थिति, निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध प्राप्ति आदि की विस्तृत समीक्षा की गई। योजनाओं के सफल संचालन एवं सभी जरूरतमंद तथा योग्य लाभुकों को योजनाओं से लाभान्वित करने को लेकर मंत्री द्वारा उपस्थित जिला स्तरीय अधिकारियों सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ चर्चा के क्रम में कई निर्देश दिए गए।
जिला अंतर्गत विभिन्न कारखानों के नियम अनुसार संचालन एवं कारखाने में कार्यरत कर्मियों को निर्धारित मानदेय उपलब्ध कराने के मद्देनजर मंत्री ने श्रम अधीक्षक से इस दिशा में किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। इसके उपरांत मंत्री ने श्रम अधीक्षक को कारखाने की औचक जांच में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने सहित अन्य निर्देश दिए।
बैठक के दौरान उपायुक्त चंदन कुमार, वन प्रमंडल पदाधिकारी नीतीश कुमार, उप विकास आयुक्त रॉबिन टोप्पो, जिला स्तरीय वरीय पदाधिकारियों सहित अन्य उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।