कर्मकार सामाजिक सुरक्षा योजना के प्रचार के लिए एलइडी वाहन को किया रवाना

कर्मकार सामाजिक सुरक्षा योजना के प्रचार के लिए एलइडी वाहन को किया रवाना
WhatsApp Channel Join Now
कर्मकार सामाजिक सुरक्षा योजना के प्रचार के लिए एलइडी वाहन को किया रवाना


खूंटी, 11 जनवरी (हि.स.)। प्रवासी कामगार एवं झारखंड असंगठित कर्मकार सामाजिक सुरक्षा योजना से संबंधित श्रम विभाग की योजनाओं के प्रचार-प्रसार के उदेश्य से गुरुवार को एलइडी वान को रवाना किया गया।

उपायुक्त लोकेश मिश्रा, उप विकास आयुक्त नीतीश कुमार सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष, अपर समाहर्ताऔर श्रम अधीक्षक सहित अन्य अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर वाहन को रवाना किया। एलइडी वाहन जिले के सभी प्रखण्डों एवं पंचायतों में जाकर दूसरे राज्यों में कार्य पर जाने वाले प्रवासी श्रमिकों का निबंधन कराने और नके अधिकारों के संबंध में जागरूक करेगा। साथ ही असंगठित कामगारों जैसे रिक्सा चालक, ठेला-खोमचा लगाने वाले, स्वनियोजित कामगार, कृषक मजदूर, मोटिया मजदूर आदि श्रमिकों को असंगठित कर्मकार योजना अन्तर्गत निबंधन कराने और उनसे मिलने वाली सहायता राशि के बारे में जागरूक करे।

हिन्दुस्थान समाचार/अनिल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story