कुएं से मिला पांच वर्षीय बच्चे का शव
पलामू, 27 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के पाटन प्रखंड के सूठा गांव स्थित एक कुएं से पांच वर्षीय बच्चे का शव बरामद किया गया। बच्चा गुरुवार शाम से लापता था। उसे ढूंढा जा रहा था। रात में छानबीन के दौरान स्थानीय लोगों एवं पुलिस ने गांव के कुएं में बच्चे का शव तैरता देखा और उसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमआरएमसीएच मेदिनीनगर भेज दिया। शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम किया गया।
बच्चे की पहचान सूठा गांव निवासी अकबर अंसारी का पुत्र जुनैद आलम के रूप में हुई है। परिजन और ग्रामीणों के अनुसार खेल-खेल में कुएं में गिरने से बच्चे की मौत हुई। घटना गुरूवार शाम पांच बजे की है। जुनैद गुरूवार शाम 5 बजे से ही लापता था। ग्रामीणों ने पुलिस को इस संबंध में सूचना दी थी। जुनैद खेलते खेलते कुएं में गिर गया, जिससे उसकी डूबने से मौत हुई।
किशनपुर ओपी प्रभारी नीरज कुमार ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच में भेजा दिया। ओपी प्रभारी ने कहा कि परिजनों की ओर से इस संबंध में अबतक कोई आवेदन नहीं दिया गया है।
परिजनों के अनुसार जुनैद घर से संध्या चार बजे खेलने के लिए निकला था। लापता होने के बाद उसकी खोजबीन करने पर रात करीब 10 बजे बच्चे का शव कुएं से मिला। मुखिया प्रतिनिधि इकबाल अंसारी के प्रयास से शव को कुएं से बाहर निकाला गया।
हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।