दुमका में भाई की हत्या के आरोपित को भेजा जेल

दुमका में भाई की हत्या के आरोपित को भेजा जेल
WhatsApp Channel Join Now
दुमका में भाई की हत्या के आरोपित को भेजा जेल


दुमका, 14 नवंबर (हि.स.)। जिले के काठीकुंड थाना क्षेत्र अंतर्गत आमतला गांव में सोमवार रात ओमप्रकाश सिंह ने छोटे भाई राजन सिंह (25) की हत्या कर दी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजनों को सौंप दिया जबकि आरोपित को गिरफ्तार में लेकर मंगलवार को जेल भेज दिया।

जानकारी के अनुसार सोमवार की रात ओमप्रकाश सिंह और राजन सिंह के बीच झगड़े के दौरान ओमप्रकाश ने छोटे भाई 25 वर्षीय राजन सिंह के सिर के पीछे कुल्हाड़ी से घातक वार किया, जिससे मौके पर ही राजन की मौत हो गयी। ग्रामीणों ने पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि छोटु मुर्म को घटना की जानकारी दी। ग्रामीणों ने आरोपित को पकड़कर रखा और पुलिस के हवाले किया।

थाना प्रभारी नित्यानंद भोक्ता ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर स्वजनों को सौंप दिया। पुलिस ने आरोपित को मंगलवार को जेल भेजा दिया गया। इससे पहले 2019 में पिता की कुदाल से मारकर हत्या करने के आरोप में ओमप्रकाश जेल में रहा था।

हिन्दुस्थान समाचार/ नीरज/चंद्र प्रकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story