पलामू में कोयला लोड ट्रक और बीड़ी पत्ता लदा ऑटो जब्त, पांच गिरफ्तार

पलामू में कोयला लोड ट्रक और बीड़ी पत्ता लदा ऑटो जब्त, पांच गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
पलामू में कोयला लोड ट्रक और बीड़ी पत्ता लदा ऑटो जब्त, पांच गिरफ्तार


पलामू में कोयला लोड ट्रक और बीड़ी पत्ता लदा ऑटो जब्त, पांच गिरफ्तार


पलामू में कोयला लोड ट्रक और बीड़ी पत्ता लदा ऑटो जब्त, पांच गिरफ्तार


पलामू में कोयला लोड ट्रक और बीड़ी पत्ता लदा ऑटो जब्त, पांच गिरफ्तार


पलामू, 7 जून (हि.स.)। जिले की पांकी पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में कार्रवाई कर कोयला लदे 16 चक्का ट्रक (जेएच09बीबी6931) जब्त किया है जबकि बीड़ी-केन्दु पत्ता लदे एक ऑटो पर भी कार्रवाई की गयी है। दोनों वाहनों में सवार पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

इनमें ट्रक के चालक सह मालिक नवादा के साजिद अंसारी (25), हेरहंज लातेहार के रोहन के निवासी सह चालक सुफियान अंसारी (19) और ऑटो से नागेन्द्र सिंह (35), जय राम उरांव (32) एवं सीता राम मांझी (40) शामिल हैं। तीनों तरहसी के लालगढ़ा के रहने वाले हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिलीप कुमार/चंद्र प्रकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story