कोचे मुंडा ने विधानसभा में उठाया हुरदा पंचायत को प्रखंड का दर्जा देने का मामला


खूंटी, 2 मार्च (हि.स.)। भाजपा विधायक कोचे मुंडा ने विधानसभा के बजट सत्र के अंतिम दिन शनिवार को तोरपा विधानसभा क्षेत्र के बानो प्रखंड की हुरदा पंचायत को प्रखंड का दर्जा देने की मांग की। विधानसभा के गैर सरकारी संकल्प के तहत कोचे मुंडा ने सरकार से जानना चाहा कि क्या विधानसभा राज्य सरकार से अभिस्ताव करती है कि सिमडेगा जिले के बानो प्रखंड की छह पंचायतों हुरदा, गेनमेर, रायकेरा, बिनतुका, जामताई और डुमरिया को मिलाकर हुरदा को प्रखंड का दर्जा दिया जाए।
उन्होंने कहा कि लोकहित में हुरदा को प्रखंड का दर्जा देने से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और लोगों की परेशानियां भी कम होगी। इस पर सरकार की ओर से बताया गया कि प्रखंड सृजन के लिए कम से कम 18 पंचायतों का होना चाहिए और वहां की जनसंख्या एक लाख 25 हजार होनी चाहिए। वर्तमान में वहा की जनसंख्या 28566 है। इसलिए हुरदा पंचायत प्रखंड की अहर्ता को पूरा नहीं करती।
हिन्दुस्थान समाचार/अनिल