पलामू में किराना गोदाम में शॉट सर्किट से लगी आग, पांच लाख का नुकसान

पलामू में किराना गोदाम में शॉट सर्किट से लगी आग, पांच लाख का नुकसान
WhatsApp Channel Join Now
पलामू में किराना गोदाम में शॉट सर्किट से लगी आग, पांच लाख का नुकसान


पलामू, 25 जनवरी (हि.स.)। जिला मुख्यालय मेदिनीनगर के शहर थाना क्षेत्र के शिवाला रोड से सटे शास्त्री नगर में स्थित किराना गोदाम में गुरुवार को शॉट सर्किट से आग लग गई। आग से कई तरह के किराना सामान जलकर नष्ट हो गए। करीब पांच लाख का नुकसान बताया गया है।

घटना सुबह सात बजे की बताई गई है। शॉर्ट सर्किट से गोदाम के अंदर आग लगने के कारण बाहर में केवल धुआं उठते नजर आया। बाहर से पता नहीं चल रहा था कि अंदर भयंकर आग लगी है। आसपास के लोगों ने गोदाम से धुंआ निकलते देखकर मकान और गोदाम मालिक को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद टीओपी वन के प्रभारी सुधीर दुबे दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। सूचना के बाद एक-एक कर फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची। चार से पांच घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझायी गई।

गोदाम प्रदीप अग्रवाल का था और सियाराम प्रसाद के मकान में स्थित था। नीचे के फ्लोर में गोदाम था और इसमें ही सारे किराने के सामान रखे हुए थे। प्रदीप अग्रवाल ने कहा कि आग से सभी तरह के किराना सामान जलकर नष्ट हो गए हैं। करीब पांच लाख का नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि उनकी दुकान बाजार एरिया में है जबकि घर शास्त्री नगर में है और घर से गोदाम सटा हुआ है।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिलीप कुमार/चंद्र प्रकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story