पलामू में किराना दुकान की आड़ में शराब और बीयर की बिक्री, दुकानदार गिरफ्तार
पलामू, 14 मार्च (हि.स.)। जिले की नावाबाजार पुलिस ने रजहरा कोठी इलाके में जयकुमार प्रजापति को किराना दुकान में शराब और बीयर बेचते गिरफ्तार किया है। दुकान से 34 बोतल अंग्रेजी शराब और 22 बोतल बीयर बरामद की गयी है। इस सिलसिले में नावाबाजारा थाना में मामला दर्ज किया गया है।
थाना प्रभारी चिंटू कुमार ने बताया कि 13 मार्च की देर शाम गुप्त सूचना पर कार्रवाई की गई। आरोपित दुकानदार बरामद शराब और बीयर के संबंध में कागजात की मांग करने पर कोई वैध दस्तावेज नहीं प्रस्तुत किया गया। इसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिलीप कुमार/चंद्र प्रकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।