दुष्कर्म एवं हत्या के मामले में प्रेमी गिरफ्तार
दुमका, 3 मई (हि.स.)। जिले के जामा थाना पुलिस ने 24 घंटे के अंदर दुष्कर्म एवं हत्या के मामले का उद्भेदन करते हुए हत्या के आरोपित प्रेमी को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया। गिरफ्तार आरोपित मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जयपहाड़ी गांव निवासी बाबुजन मुर्मू है।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के रांगा गांव के जंगल में युवती का दुष्कर्म एवं हत्या कर शव पेड़ से टांग देने का मामला प्रकाश में आया था। मामले का उद्भेदन करते हुए आरोपित प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थाना प्रभारी अजित कुमार ने बताया कि मृतका मेरिनिला बेसरा के पिता बाबुशल बेसरा ने अपने बयान में बताया था कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जयपहाड़ी गांव के बाबुजन मुर्मू से उसकी बेटी प्रेम करती थी। बुधवार की शाम को वह गांव के बाहर मिलने के लिए प्रेमिका को बुलाया था। देर शाम तक घर वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने आसपास खोजबीन की। लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला। गुरुवार की सुबह उसका शव गांव के पास ही जंगल में टंगा मिला था। मृतका के पिता ने रेफ कर हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया।
एसपी दुमका के निर्देषानुसार एसडीपीओ, जरमुंडी संतोष कुमार के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया। गुरुवार रात छापेमारी कर आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार करने में पुलिस सफल रही।
हिन्दुस्थान समाचार/नीरज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।