खूंटी क्लब ने गरीबों के बीच किया कंबलों का वितरण

खूंटी क्लब ने गरीबों के बीच किया कंबलों का वितरण
WhatsApp Channel Join Now
खूंटी क्लब ने गरीबों के बीच किया कंबलों का वितरण


खूंटी, 28 दिसंबर (हि.स.)। सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए खूंटी क्लब ने गुरुवार को क्लब परिसर में जरूरतमंदों एवं असहायों के बीच कंबलों का वितरण किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त लोकेश मिश्रा उपस्थित थे।

इस अवसर पर उपायुक्त के करकमलों द्वारा असहायों,जरूरतमंदों के बीच 500 से अधिक कंबलों का वितरण किया गया। मौके पर उपायुक्त लोकेश मिश्रा ने कहा कि खूंटी महान सपूतों की धरती है। यहां के वीरों ने स्वत्रंतता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। हम खूंटी वासियों को उन महान सपूतों की विरासत को बरकरार रखना है।

उपायुक्त ने कहा कि खूंटी क्लब द्वारा जरूरतमंदों एवं असहाय लोगों की सहायता के लिए जो प्रयास किया है, वह काबिले तारीफ है। उन्होंने क्लब के सदस्यों, पुनीत कार्य में सहयोग करने वालों को भी नेक कार्य के लिए बधाई दी। साथ ही खूंटी के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देने की भी अपील की। मौके पर खूंटी क्लब के सचिव गणपत भगत ने क्लब के गौरवशाली इतिहास को विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि खूंटी क्लब 1931 से ही सामाजिक कार्यों में बढ-़चढ़ कर हिस्सा लेता आया है। ठंड के मौसम में कंबल वितरण का कार्य हो या चिकित्सा शिविर समेत कई कार्यक्रमों क्लब द्वारा किये जाते हैं।

मौके पर खूंटी क्लब के वरिष्ठ सदस्य ओमप्रकाश मिश्रा ने भी खूंटी क्लब के इतिहास, सामाजिक कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। इसके पूर्व खूंटी क्लब के अध्यक्ष रंजीत प्रसाद ने उपायुक्त लोकेश मिश्रा को बुके देकर स्वागत किया।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story