खेल मैदान और चारागाह की बंदोबस्ती के खिलाफ ग्रामीणों ने डीसी को सौंपा ज्ञापन

WhatsApp Channel Join Now
खेल मैदान और चारागाह की बंदोबस्ती के खिलाफ ग्रामीणों ने डीसी को सौंपा ज्ञापन


पलामू, 27 अक्टूबर (हि.स.)।जिले के तरहसी प्रखंड के कसमार के सामगढ़ में आम गैरमजरूआ जमीन की बंदोबस्ती के खिलाफ शुक्रवार को बड़ी संख्या में ग्रामीण समाहरणालय पहुंचे और डीसी को ज्ञापन सौंपा। उपरोक्त आम गैरमजरूआ जमीन का इस्तेमाल खेल मैदान तथा चारागाह के रूप में किया जाता है।

ग्रामीण कन्हाई लाल सिंह, अन्नत यादव, शीला देवी, तारा देवी, जितेन्द्र सिंह सहित दर्जनों ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर बताया है कि सामगढ़ के खाता नंबर 28 एवं 22 प्लॉट नंबर 4 रकबा एक एकड़ एवं 1.4 एकड़ जमीन को भोला नाथ यादव पिता राजील यादव एवं बिहारी सिंह ने बंदोबस्ती वाद संख्या 106/1998-99 के द्वारा बंदोबस्त करा ली है। बंदोबस्ती के आधार पर आज तक दखल कब्जा में नहीं आए हैं।

ग्रामीण कन्हाई लाल सिंह ने कहा है कि चुकि भूमि आम गैरमजरूआ है इस कारण इसका इस्तेमाल खेल मैदान के रूप में बच्चे करते आ रहे हैं। कुछ भाग चारागाह के रूप में ग्रामीण उपयोग में लाते हैं। बावजूद उपरोक्त दोनों व्यक्तियों के द्वारा अवैध रूप से बंदोबस्ती के आधार पर जमीन पर दखल कब्जा करने की कोशिश की जा रही है। ग्रामीण उग्र हैं और विरोध किया जा रहा है, जिससे अप्रिय घटना की संभावना बनी हुई है। अन्य ग्रामीणों ने उपरोक्त खाता-प्लॉट की जमीन पर नामित व्यक्तियों को जाने से रोकने तथा इसकी जांच पड़ताल कर उचित कानूनी कार्रवाई करने व बंदोबस्ती रद्द करने की अपील की है।

हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story