पलामू और गढ़वा में खाद कारखाना स्थापित कराने के लिए केन्द्रीय मंत्री से मिले सांसद वीडी राम, मिला आश्वासन
पलामू, 23 दिसंबर (हि.स.)। सांसद वीडी राम ने नई दिल्ली में शनिवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, रसायन और उर्वरक मंत्री मनसुख मांडविया से मुलाकात कर पलामू एवं गढ़वा जिलों में खाद का कारखाना स्थापित करने की मांग की। दोनों जिलों में स्वास्थ्य मेला आयोजित कराने का भी अनुरोध किया। मंत्री ने आश्वस्त किया कि राज्य सरकार से प्रस्ताव प्राप्त होने के उपरांत खाद कारखाना लगाने की स्वीकृति दी जाएगी।
सांसद ने कहा कि उनके संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पलामू एवं गढ़वा जिले आकांक्षी जिलों की सूची में आते हैं। यहां की 80 प्रतिशत आबादी कृषि पर निर्भर है। किसी भी कल कारखाना को स्थापित करने के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध है। जमीन, श्रम, बिजली, पानी एवं खनिज पदार्थ उपलब्ध है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की यह इच्छा है कि देश के अंतर्गत जो भी आकांक्षी जिले हैं, उनको उन्नत जिलों की श्रेणी में लाकर खड़ा किया जाए।
इन उद्देश्यों की प्रतिपूर्ति के लिए यह आवश्यक है कि वहां के निवासियों को रोजगार उपलब्ध कराया जाये। क्योंकि, कृषि पर संपूर्ण रूप से निर्भरता के फलस्वरूप अतिवृष्टि-अनावृष्टि की स्थिति में लोग पलायन को मजबूर हो जाते हैं और उनके समक्ष बेरोजगारी एवं भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो जाती है। दुर्भाग्यवश पलामू जिले के अंतर्गत मात्र एक छोटी सी कॉस्टिक सोडा की फैक्टरी है, जिसका उत्पादन बहुत कम है और रोजगार देने की क्षमता भी बहुत सीमित है।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिलीप कुमार/चंद्र प्रकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।