खाद कारखाना स्थापित करने का मामला लोकसभा में उठाया गया

खाद कारखाना स्थापित करने का मामला लोकसभा में उठाया गया
WhatsApp Channel Join Now
खाद कारखाना स्थापित करने का मामला लोकसभा में उठाया गया


पलामू, 5 दिसंबर (हि.स.)। सांसद विष्णु दयाल राम ने मंगलवार को लोकसभा में शून्य काल के दौरान खाद कारखाना स्थापित करने करने का मामला लोकसभा में उठाया। सांसद ने कहा कि उनके संसदीय क्षेत्र में आने वाले पलामू एवं गढ़वा जिले आकांक्षी जिलों की सूची में आते हैं। यहां की 80 प्रतिशत आबादी कृषि पर निर्भर है। किसी भी कल कारखाना को स्थापित करने के लिए सभी सुविधाएं जमीन, श्रम, बिजली, पानी एवं खनिज पदार्थ उपलब्ध है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की यह इच्छा है कि जो भी आकांक्षी जिले हैं, उनको उन्नत जिलों की श्रेणी में लाकर खड़ा किया जाये।

उपरोक्त उद्देश्यों की प्रतिपूर्ति के लिए यह आवश्यक है कि वहां के निवासियों को रोजगार उपलब्ध कराया जाये, क्योंकि कृषि पर संपूर्ण रूप से निर्भरता के फलस्वरूप अतिवृष्टि-अनावृष्टि की स्थिति में लोग पलायन को मजबूर हो जाते हैं और उनके समक्ष बेरोजगारी एवं भूखमरी की समस्या उत्पन्न हो जाती है। दुर्भाग्यवश पलामू में मात्र एक छोटी सी कॉस्टिक सोडा की फैक्ट्री है, जिसका उत्पादन बहुत कम है और रोजगार देेने की क्षमता भी बहुत सीमित है।

हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story