केन्द्रीय दुर्गा पूजा महासमिति ने 40 पूजा पंडालों को दिया पुरस्कार
पलामू, 10 नवंबर (हि.स.)।श्री केन्द्रीय दुर्गापूजा महासमिति मेदिनीनगर के तत्वावधान में शुक्रवार को शहर थाना में पारितोषित वितरण सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सदर अनुमंडल पदाधिकारी अनुराग कुमार तिवारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुरजीत कुमार ने भाग लिया। उनके अलावा टाउन थाना प्रभारी अभय सिन्हा, महासमिति के अध्यक्ष दुर्गा जौहरी एवं अन्य उपस्थित थे। अध्यक्षता एवं संचालन अध्यक्ष दुर्गा जौहरी ने किया।
मौके पर दुर्गापूजा के दौरान आकर्षक पंडाल, शोभायात्रा, स्वच्छता, सजावट, प्रतिमा, अनुशासन के लिए 40 पूजा पंडालों को सम्मानित किया गया। बेहतर पूजा पंडाल का प्रथम पुरस्कार संयुक्त रूप से सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति साहित्य समाज चौक एवं जीनियश क्लब बैरिया चौक को दिया गया। द्वितीय पुरस्कार जय दुर्गे संघ बेलवाटिका एवं सार्वजनिक दुर्गापूजा समिति हाउसिंग कॉलोनी को प्रदान किया गया। इसी तरह तृतीय पुरस्कार मां भगवती क्लब सुदना एवं स्टूडेंट क्लब अस्पताल चौक को दिया गया।
शोभायात्रा का प्रथम पुरस्कार मां शेरावाली क्लब रेड़मा, द्वितीय पुरस्कार बाल समाज कुंड मुहल्ला एवं तृतीय पुरस्कार जय भवानी संघ आढ़त रोड को दिया गया। स्वच्छता में प्रथम पुरस्कार रेलवे क्लब दुर्गा पूजा समिति, द्वितीय पुरस्कार दुर्गा पूजा समिति रेड़मा ठाकुरबाड़ी एवं तृतीय पुरस्कार प्रगतिशील नवयुवक संघ निमियां के हिस्से में गया।
इसी तरह सजावट का प्रथम पुरस्कार जनता सेवक संघ अस्पताल चौक, द्वितीय पुरस्कार शांति विकास संघ अघोर आश्रम एवं तृतीय पुरस्कार किशोर समाज कुंड मुहल्ला को दिया गया। प्रतिमा का प्रथम पुरस्कार नवयुवक संघ जेलहाता, द्वितीय पुरस्कार जय विजय संघ कांदू मुहल्ला एवं तृतीय पुरस्कार न्यू बाल संघ साहित्य समाज चौक को दिया गया। अनुशासन का प्रथम पुरस्कार बंगीय दुर्गाबाड़ी, द्वितीय जय विजय संघ कांदू मुहल्ला एवं तृतीय बाबा क्लब काशीनगर को मिला।
अन्य संघों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। इसके अलावा टीओपी वन, टीओपी टू, टोओपी थ्री एवं टैªफिक प्रभारी को भी बेहतर कार्य के लिए सम्मानित किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।