पीएम विश्वकर्मा योजना के खूंटी विधानसभा क्षेत्र के संयोजक बने काशीनाथ

पीएम विश्वकर्मा योजना के खूंटी विधानसभा क्षेत्र के संयोजक बने काशीनाथ
WhatsApp Channel Join Now
पीएम विश्वकर्मा योजना के खूंटी विधानसभा क्षेत्र के संयोजक बने काशीनाथ


खूंटी, 17 दिसंबर (हि.स.)। पारंपरिक कारीगरों एवं शिल्पकारों के कौशल उन्नयन और आर्थिक सशक्तीकरण के लिए केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना को सफल बनाने के उद्देश्य से भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष काशीनाथ महतो को खूंटी विधानसभा क्षेत्र का संयोजक बनाया गया है।

काशीनाथ महतो ने बताया कि वे अपने दायित्व के प्रति हमेशा ईमानदार रहे हैं। इस नए दायित्व का भी वे पूरी ईमानदारी से निर्वहन करते हुए खूंटी विधानसभा क्षेत्र के सभी योग्य पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों को इस स्कीम से जोड़कर प्रधानमंत्री के सपने को पूरी तरह से सफल बनाने का प्रयास करेंगे। काशीनाथ महतो ने परपंरागत कोरोबार से जुड़े कारीगरों से पीएम विश्वकर्मा योजना का लाभ उठायें।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story