लोकसभा क्षेत्र से काशीनाथ सांगा होंगे लोकहित अधिकार पार्टी के प्रत्याशी
खूंटी, 19 मार्च (हि.स.)। लोकहित अधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष कुमार ब्रजकिशोर की अध्यक्षता में मंगलवार को पार्टी कार्यकर्ताओं की हुई बैठक में प्रदेश अध्यक्ष सुनील साहू ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे चुनाव की तैयारी में जुट जाएं। उन्होंने कहा कि खूंटी लोकसभा क्षेत्र से योग्य एवं ईमानदार काशीनाथ सांगा पार्टी के घोषित प्रत्याशी हैं।
उन्होंने कहा कि लोकहित अधिकार पार्टी आम जनता के लिए एक आंदोलन है। सामाजिक न्याय, देश-प्रदेश की पहली आवश्यकता है। इस आंदोलन को सफल बनाने के लिए प्रयास जारी रहेगा। प्रदेश उपाध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी मो अजहर आलम ने कहा कि लोकहित अधिकार पार्टी आम जनता को पूरी तरह से निःशुल्क शिक्षा और चिकित्सा दिलाने के साथ ही जाति आधारित जनगणना कराने के लिए अंतिम क्षण तक संघर्ष करता रहेगा।
खूंटी संसदीय क्षेत्र से पार्टी के घोषित प्रत्याशी काशीनाथ सांगा ने कहा कि खूंटी लोकसभा क्षेत्र का धरती पुत्र होने के नाते मैं यहां की समस्याओं से भली भांति परिचित हूं। चुनाव जीतने के बाद प्रत्येक समस्या के समाधान के लिए पूरी ताकत झोंक दूंगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।