कर्नाटका नंबर की चोरी की कीमती बाइक डालटनगंज के अर्धनिर्मित मॉल से बरामद

कर्नाटका नंबर की चोरी की कीमती बाइक डालटनगंज के अर्धनिर्मित मॉल से बरामद
WhatsApp Channel Join Now
कर्नाटका नंबर की चोरी की कीमती बाइक डालटनगंज के अर्धनिर्मित मॉल से बरामद


पलामू, 9 फ़रवरी (हि.स.)। डालटनगंज शहर के सद्वीक चौक के पास नवकेतन सिनेमा रोड में स्थित अर्धनिर्मित मॉल की झाड़ी से शुक्रवार की शाम लावारिस हालत में एक स्पोटर्स एवं कीमती मोटरसाइकिल बरामद की गयी है। सूचना मिलने के बाद शहर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और बाइक को झाड़ी से निकाल कर जब्त किया। बाइक का रजिस्ट्रेशन कर्नाटक में हुआ है। उसका नंबर केए 03 जेए 8287 है। बाइक जिस अवस्था में मिली है, उससे प्रतीत होता है कि उसे छुपाकर वहां रखा गया था। बाइक को शहर थाना ले जाकर मामले में जांच शुरू कर दी गयी है। रजिस्टेªशन नंबर से बाइक किसलय किशोर के नाम पर है और इसका पता बैंगलुरू इस्ट कर्नाटका शो हो रहा है।

जिस जगह से बाइक बरामद की गयी, वहां कचरे का अंबार लगा हुआ है। बाइक उससे सटके झाड़ी में छिपाकर रखी गयी थी। आसपास कबाड़ा चुन रहे लोगों ने उसे देखा। उसके बाद आसपास के लोगों ने उसकी जानकारी पुलिस को दी गयी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और बाइक को निकालकर और वाहन में लादकर शहर थाना ले गयी। पुलिस यह पता लगाने में जुटी हुई है कि मोटरसाइकिल का इस्तेमाल किस उद्देश्य से किया गया था?

हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story