मुख्यमंत्री की पत्नी ने स्वजनों के साथ उठाया पेरवाघाघ जल प्रपात का लुत्फ

मुख्यमंत्री की पत्नी ने स्वजनों के साथ उठाया पेरवाघाघ जल प्रपात का लुत्फ
WhatsApp Channel Join Now
मुख्यमंत्री की पत्नी ने स्वजनों के साथ उठाया पेरवाघाघ जल प्रपात का लुत्फ


-बहुत ही मनोहारी है पेरवाघाघ अद्भुत है प्राकृतिक सुंदरता: कल्पना सोरेन

खूंटी, 23 दिसंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के स्वजनों ने शनिवार को प्रसिद्ध पेरवाघाघ में नौका विहार कर यहां के मनोरम प्राकृतिक सौंदर्य का लुत्फ उठाया।

पेरवांघाघ जल प्रपात के सौंदर्य और प्राकृतिक छटा को देखकर मुख्यमंत्री की पत्नी कल्पना सोरेन ने कहा कि प्राकृतिक सौंदर्य का लुत्फ उठाना है, तो लोग यहां जरूर आयें। उन्होंने कहा कि अपने बच्चों तथा दोस्तों के साथ पेरवाघाघ में नौका विहार करना अनोखा अनुभव रहा। कल्पना सोरेन ने कहा कि बहुत दिनों से पेरवाघाघ की मनोरम सुंदरता के बारे में सुनती आ रही थी, आज इसे देखने का मौका मिला। पढ़ाई के बाद छुट्टियों में बच्चों के साथ सुनहरे वातावरण में समय बिताना अच्छा लगा। शहर से दूर वादियों के बीच पेरवाघाघ जलप्रपात एक बहुत ही सुंदर नजारा है।

खूबसूरत वादियों, घने जंगलों और पहाड़ों के बीच स्थित यह पिकनिक स्थल एक आकर्षक आकृति के साथ मनोरम दृश्य बनाती है। छोटी-बड़ी चट्टानों के बीच से होकर दूर तक बहता पानी यहां आए सैलानियों का मन मोह लेता है। लोग अपने घर से कहीं दूर जाकर प्राकृतिक सुंदरता और मनोरम दृश्य के बीच पिकनिक का आनंद लेना अधिक पसंद करते हैं। ऐसे ही पिकनिक स्थलों में से एक है पेरवाघाघ। पेरवाघाघ को अच्छा से विकसित करने की बात मुख्यमंत्री से करेंगी। वहीं मुख्यमंत्री के स्वजनों के कार्यक्रम को लेकर यहां 30 नये लाइफ जैकेट लाये गये थे। पेरवाघाघ में सुबह से नौका विहार और आसपास के इलाकों में सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गई थी। उस जगह पर खास साफ सफाई भी की गई थी। सभी मार्गों पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस जवान तैनात थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story