कल्पना सोरेन ने की गिरिडीह के छोटकी दुर्गा मंदिर में पूजा
गिरिडीह,16 अप्रैल (हि.स.)। गांडेय उपचुनाव की इंडी गठबंधन की उम्मीदवार व पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने छोटकी दुर्गा मंदिर में पूजा-अर्चना की।
नवरात्र के अष्टमी पूजन के दिन मंगलवार को मां दुर्गे के अष्टम स्वरूप की पूजा धूमधाम से की गयी। गांडेय विधानसभा उपचुनाव प्रचार के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन शहर के गांधी चौक के छोटकी दुर्गा मंडप पहुंचीं। यहां कल्पना सोरेन ने मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ के साथ ही पूजा-अर्चना की। मां को चुनरी अर्पित किया और भोग लगाया। इसके बाद कल्पना सोरेन शहर के बड़ा चौक पास स्थित हनुमान मंदिर पहुंचीं। उन्होंने यहां संकट मोचन हनुमान मंदिर में पुजारी ने मंत्रोच्चार के बीच पूजा-अर्चना की।
इस मौके पर उनके साथ सदर विधायक सुद्विया कुमार सोनू, जेएमएम के राज्यसभा सांसद सरफराज अहमद और जेएमएम नेता अभय सिंह, राकेश सिंह रॉकी और गौरव कुमार भी मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/वंदना/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।