कालीचरण मुंडा ने दिउड़ी मंदिर में की पूजा-अर्चना, मांगा जीत का आशीर्वाद
खूंटी, 1 अप्रैल (हि.स.)। खूंटी संसदीय सीट से लोकसभा चुनाव में महागठबंधन के प्रत्याशी कालीचरण मुंडा ने सोमवार को प्राचीन दिउड़ी मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की और माथा टेकर माता रानी से जीत का आशीर्वाद मांगा। पूजा-अर्चना के पश्चात कालीचरण मुंडा ने रायडीह स्थित अपने आवासीय कार्यालय में प्रबुद्ध जनों के साथ बैठक कर आसन्न लोकसभा चुनाव को लेकर विचार विमर्श किया।
उन्होंने प्रबुद्ध जनों से कहा कि विधानसभा के सभी बूथों पर शत प्रतिशत मतदान के लिए आम नागरिक को जागरूक करें तथा अधिक से अधिक कांग्रेस के पक्ष में मतदान कराने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा से आम जनता में एक आशा जगी है। आम जनता कांग्रेस पार्टी के हाथों को मजबूत करना चाहती है। प्रबुद्ध जनों ने कालीचरण मुंडा को विश्वास दिलाया कि कांग्रेस के पक्ष में रिकॉर्ड मतदान होगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।